
अवैध खनन में लिप्त दो डंपर व एक बुलडोजर सीज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा और पसवाड़ा के बीच सोमवार की रात चल रहे अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान दो डंपर और एक बुलडोजर को सीज करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
सोमवार की रात एसडीएम श्रीराम यादव ने पलवाड़ा और पसवाड़ा गांव के बीच छापामार कार्रवाई की। खनन करने वाले लोगों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गए। एसडीएम ने दो डंपर और बुलडोजर को सीज कर दिया जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























