
PWD 1.2 करोड़ की लागत से करेगा सात सड़कों व पुलिया की मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 1.2 करोड़ रुपए की लागत से 7 मार्गों और पुलिया की मरम्मत कराई जाएगी। इसकी मरम्मत होने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। विकास कार्य के लिए टेंडर निकाले गए हैं।
21.50 लाख रुपये से नूरपुर गेट से भमैड़ा तक, सनूरपुर 24.36 लाख से दिल्ली-बरेली-लखनऊ मार्ग के चैनेज 56.250 से 57.250 तक मार्ग के दांयीं तरफ, 9.35 लाख से मवाना-किठौर हापुड़ मार्ग पर किमी-48 में पुलिया एवं नाला निर्माण, 7.20 लाख से मीरपुर कला भटैल मार्ग पर स्थित काली नदी के पुल की पैरापिट रंगाई-पुताई कराई जाएगी।
27.07 लाख से सरावनी संपर्क मार्ग के किमी-1 में तीन मीटर स्पेन पुलिया, 5.84 लाख से वैटकुटी बहादुरगढ़ पूठ मार्ग के किमी-1 में स्थित पुल पर मरम्मत व रंगाई-पुताई और 6.36 लाख से गंदू नंगला से लुहारी मार्ग वाया खगाई मार्ग पर पुलिया की मरम्मत व रंगाई-पुताई का कार्य होगा।
























