
27वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, बागपत ने सहारनपुर को हराया
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़। मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में 27वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता (मेरठ ज़ोन – 2025) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में मेरठ ज़ोन की 9 जनपदीय पुलिस क्रिकेट टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी (DM) अभिषेक पांडेय ने गुब्बारे उड़ाकर औपचारिक रूप से किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत में दिल्ली बम ब्लास्ट में शहीद हुए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि कुंवर ज्ञानंजय सिंह, आई०पी०एस०, जे०एम०एस० ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल, प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम और जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मालिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक (SP) के बीच हुआ दोस्ताना क्रिकेट मैच रहा। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने बल्लेबाज़ी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खेल भावना का संदेश दिया।
जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता खेल, अनुशासन और पुलिस बल के बीच समन्वय का प्रतीक है।
उद्घाटन के बाद, जे०एम०एस० क्रिकेट स्टेडियम में प्रतियोगिता का पहला मैच बागपत पुलिस और सहारनपुर पुलिस के बीच खेला गया।
सहारनपुर पुलिस पहली 20 ओवर में 126 रन (10 विकेट) स्वतंत्रता ने 42 गेंदों में 51 रन बनाए, तनु काकरान ने 12 रन और विनीत ने 16 रन का सहयोग दिया।
बागपत पुलिस गेंदबाजी अनुज ने 3 ओवर में 3 विकेट, राहुल ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। सचिन, मोनू और कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।
बागपत पुलिस दूसरी 10.3 ओवर में 127 रन (2 विकेट) मोनू ने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन (नॉट आउट) और सचिन ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए।
परिणाम: बागपत पुलिस ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता में शानदार आगाज़ किया।
यह प्रतियोगिता आने वाले दिनों में पुलिसकर्मियों के बीच खेल भावना और सौहार्द को बढ़ावा देगी।
























