
द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा जी.एस. मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों के लिए आयोजित YES+ कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय YES+ (युवा सशक्तिकरण एवं कौशल विकास) कार्यशाला का सफल आयोजन जी.एस. मेडिकल कॉलेज, हापुड़ में 4 से 7 नवम्बर 2025 तक किया गया। इस कार्यशाला का संचालन संस्थान के प्रशिक्षित प्रशिक्षक दक्ष मीनोचा द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य एमबीबीएस छात्रों को तनाव प्रबंधन, भावनात्मक संतुलन और नेतृत्व कौशल विकसित करने हेतु योग, प्राणायाम और ध्यान की व्यावहारिक तकनीकों से सशक्त बनाना था। 60 से अधिक मेडिकल छात्रों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। कई छात्रों ने बताया कि इस कार्यशाला ने उन्हें सामाजिक चिंता, अवसाद तथा नए माहौल में सामंजस्य बैठाने में मदद की और उनके मानसिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ। छात्रों ने कहा कि वे खुश, शांत और सकारात्मक महसूस कर रहे थे तथा ऐसी कार्यशालाएँ नियमित रूप से आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
इस कार्यक्रम को डीन डॉ. प्रदीप गर्ग, प्रथम वर्ष की विभागाध्यक्ष डॉ. वनीता गुप्ता, कक्षा प्रतिनिधियों एवं कॉलेज प्रबंधन टीम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। प्रबंधन ने इस पहल को छात्रों के समग्र विकास और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत सराहनीय बताया।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545
























