
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को अदालत ने दस साल के कठोर कारावास की सजा तथा 15 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान में चिन्हित महिला सम्बन्धी अपराधों में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 15,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।अभियुक्त हापुड कोतवाली के गांव नगौला का राजू उर्फ राज कुमार त्यागी है।अभियुक्त अब जेल में रहेगा और कड़ा काम करेगा।























