
विकसित उत्तर प्रदेश के लिए सुझाव आमंत्रित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): आर्य कन्या डिग्री कालेज हापुड़ में मंगलवार को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 फत् कोड स्कैन कर सुझाव साझा करने का कार्यक्रम आयोजित किया गयाए जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय हापुड़ से नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा पुष्पलता डी एस टी ओ ने सभी शिक्षकों व कॉलेज के विद्यार्थियों को सुझाव साझा करने की प्रक्रिया के बारे में बताया और इस बात की जानकारी दी कि एक फोन के माध्यम से तीन सुझाव साझा किए जा सकते हैं। कॉलेज प्राचार्या प्रो0 साधना तोमर ने सभी शिक्षकों व बच्चों को बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आपके सुझाव सीधे सरकार के पोर्टल पर जाते हैं जो प्रदेश की प्रगति के लिए बेहतर नीति निर्माण में सहायक होते हैं।
प्राचार्या ने सभी शिक्षकों से सुझाव साझा करए प्रमाणपत्र डाउनलोड कर नोडल अधिकारी अमित शर्मा को भेजने की अपील की। तत्पश्चात नोडल अधिकारी अमित शर्मा की निगरानी में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। नोडल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 एक राज्य स्तरीय पहल है जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाना है अर्थात ऐसा राज्य जहाँ शिक्षाए स्वास्थ्यए रोजगारए उद्योगए संरचनाए पर्यावरणए डिजिटल तकनीक और नागरिक जीवन सभी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता हासिल हो। कॉलेज प्राचार्या प्रो0 साधना तोमर जी ने नोडल अधिकारी अमित शर्मा को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राओं के साथ-साथ निम्न प्राध्यापिकाएं प्रो0 पूनम भारद्वाज, प्रो0 अमिता शर्मा, प्रो0 वसुधा श्री, प्रो0 करूणा गुप्ता, प्रो0 अपर्णा त्रिपाठी, प्रो0 सरोजिनी, डाॅ0 रूचि त्यागी, डाॅ0 नीशू यादव, श्रीमती विनिता पारस एवं डाॅ0 प्रियंका सोनकर उपस्थित रहीं।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 9557265126
























