
विकसित उत्तर प्रदेश के लिए सुझाव कार्यक्रम का आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):हापुड के विजेंद्र आदर्श इंटर कॉलेज में मंगलवार को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 QR कोड स्कैन कर सुझाव साझा करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, हापुड़ से नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने शिक्षकों व कॉलेज के विद्यार्थियों को सुझाव साझा करने की प्रक्रिया के बारे में बताया और इस बात की जानकारी दी कि एक फोन के माध्यम से तीन सुझाव साझा किए जा सकते हैं।
कॉलेज प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ने शिक्षकों व बच्चों को बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आपके सुझाव सीधे सरकार के पोर्टल पर जाते हैं जो प्रदेश की प्रगति के लिए बेहतर नीति निर्माण में सहायक होते हैं।
प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों से सुझाव साझा कर, प्रमाणपत्र डाउनलोड कर नोडल अधिकारी अमित शर्मा को भेजने की अपील की।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी अमित शर्मा की निगरानी में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। नोडल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 एक राज्य स्तरीय पहल है जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाना है अर्थात ऐसा राज्य जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, संरचना, पर्यावरण, डिजिटल तकनीक और नागरिक जीवन सभी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता हासिल हो।
कॉलेज प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ने नोडल अधिकारी अमित शर्मा को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























