
नये कानून (BNS) के अन्तर्गत हापुड मे पंजीकृत 7 अभियोगों मे इस वर्ष अब तक 7 मामलो मे सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने बताया कि दिनांक 01 जुलाई-2024 से तीन नये कानून लागू होने के उपरान्त नए कानून के अन्तर्गत थानो पर पंजीकृत किये गये अभियोगो मे पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय मे प्रभावी पैरवी करने के उपरान्त परिक्षेत्र के जनपदो मे वर्ष 2025 में अब तक 71 अभियोगो मे माननीय न्यायालय द्वारा 77 अभियुक्तगण को कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई गयी है,जिनमे से हापुड़ के कुल 07 प्रकरणो में 07 अभियुक्तो को सजा हुई है जिनमें सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के 03, धार्मिक स्थल पर मूर्तियां खंडित करने के 02, पटाखों का अवैध भण्डारण करने के 01 व चोरी के 01 प्रकरण में कारावास व जुर्माना की सजा हुई है।डीआईजी द्वारा परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को नए कानून के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगो मे माननीय न्यायालय मे प्रभावी पैरवी कराने व अधिक से अधिक प्रकरणो मे सजा कराने के लिये निर्देशित किया गया है, जिससे नवीन प्रावधानो का त्वरित लाभ पीडितो को न्याय के रुप मे मिल सके।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























