
बेखौफ होकर खरीद रहे हैं राशन का चावल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन के चावल के माफिया बेखौफ होकर 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से राशन का चावल खरीद रहे हैं और इस चावल को दिल्ली, हरियाणा भेज कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
हापुड़ के मंडी पक्का बाग व भगवती गंज में एक दर्जन ऐसे धंधे बाज हैं जो राशन के चावल का धंधा कर रहे हैं। हापुड़ सहित आसपास के जनपदों का भी चावल हापुड़ में आकर बिक रहा है। उपभोक्ता व राशन डीलर चावल धंधे बाज को बेच रहे हैं ये वे धंधेबाज हैं, जो कई बार पकड़े जा चुके हैं और पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज है।
नवंबर माह में उपभोक्ताओं को राशन चावल मुफ्त विस्तृत किया जा रहा है। एक तो उपभोक्ता को आवश्यकता से अधिक मिल रहा है दूसरी वह राशन चावल को निम्न स्तर का मानता है और धड़ल्ले से राशन माफिया को भेज रहा है लोकल में मयूरी, स्कूटी, साइकिल आदि से तालों में बेचा जा रहा है दूसरे ग्रामीण व अन्य प्रांतों से छोटे हाथियों से आ रहा है इन ठिकानों पर मेल सा लगा है।
यदि धंधबाजों के स्टॉक तथा खरीद का मिलान किया जाए तो भारी अंतर मिलेगा। धंधेबाज अवैध रूप से अर्जित किए गए धन का निवेश प्रॉपर्टी में कर रहे हैं। धंधेबाजों के गोदामों में स्टॉक चेकिंग से सारी कड़ी खुल जाएगी।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























