
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित “लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स” को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड मिला है। इस अवसर पर “लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स” हापुड़ की ओर से आशीष मित्तल ने अवार्ड ग्रहण किया। इस दौरान “लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स” हापुड़ को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
आपको बता दें कि नई दिल्ली के क्राउन प्लाजा में आयोजित नेशनल बिजनेस अवॉर्ड्स-2025 में “लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स” को सम्मानित किया गया जिसे “लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स” की ओर से आशीष मित्तल ने ग्रहण किया। बताया जा रहा है कि “लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स” हापुड़ की 2025 में हाईएस्ट रेटेड रेस्टोरेंट रहा। इस अवसर पर नई दिल्ली के मयूर विहार स्थित क्राउन प्लाजा में सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस देकर पुरस्कृत किया गया।

दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080
























