
मादक पदार्थ बेचकर धन कमाने वाले तीन तस्कर पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना धौलाना पुलिस ने एक अंतर्रजनपदीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस तीन अन्य कई तलाश मे जुटी है।
पुलिस जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 03 किलो 660 ग्राम अवैध गांजा बरामद की है ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा फरार अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध गांजा खरीदकर लाते थे तथा भिन्न-भिन्न स्थानों पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।
पुलिस के अनुसार पकडे गये धंधेबाज गांव पिपलैडा का बिलाल जो थाना बिलारी से धौलाना क्षेत्र मे रह रहा था।जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव सीधीपुर का शौकीन व कासगंज के गांव महावर का हेम सिंह है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























