
पिलखुवा: पैसों का तकादा करने पर की मारपीट, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में उधार के पैसे मांगने गए मजदूरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया। इस दौरान दो मजदूर घायल हो गए जो पिलखुवा थाने पहुंचे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार नबी हसन, अब्दुल कादिर व फैजान पुत्र अब्दुल हसन निवासी मोहल्ला गढ़ी पिलखुवा तकिए का काम करते हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाते हैं। आरोप है कि जिसकी यहां वह काम करते हैं। उसके यहां ₹10,000 उधार हैं। जब वह अपना तगादा करने के लिए गए तो आरोपी आजकल करने लगा। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर सोमवार को तीनों के साथ मारपीट की। इस दौरान दो लोग घायल हो गए जिनमें से एक के माथे पर भी चोट आई जबकि एक को गुम चोट आई है। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























