
घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला में घर में घुसकर मां-बेटे पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर हाफिजपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव घुँघराला निवासी मोसीन ने बताया कि वह अपने घर पर बैठे थे। तभी गांव के चार युवक लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए जिसने मोहसिन के भाई साविज और मां सन्ने के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों घायल हो गए। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























