
बृजघाट पर श्रध्दालुओं द्वारा छोड़ी गई गंदगी को नेह नीड के छात्रों ने हटाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया,परन्तु वे अपने पीछे कूड़ा करकट,दोने ,पत्तल ,गंदगी आदि छोड़ गये।बृजघाट पर संचालित नेह नीड के बच्चे मां गंगा के आंचल को गंदा देखकर विचलित हो उठे।बुधवार की दोपहर बाद जब घाट लगभग खाली हो गये तब नेह नीड़ के सभी 120 बालकों और कार्यकर्ताओ की टीम अपने हाथों में बड़े बड़े बोरे और पल्ली लेकर गंगा घाट पर जा डटे।उन्होने मां गंगा के घाट पर चारों तरफ श्रध्दालुओ द्वारा छोड़ी गयी पूजा सामग्री, पुराने कपडे, पॉलीथिन, भंडारों के बाद फैले दोने पत्तलों के ढेर दिखाई दे रहे थे।नेह नीड के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी झिझक के कूड़े के इन ढेरों को बड़ी बड़ी पल्लीयों में तथा बोरों में भरना प्रारम्भ कर दिया और कुछ नगर पालिका के द्वारा लगाए गये ट्रेक्टर ट्रॉली में इन बोरों को चढ़ाने लगे।बालकों के इस सामूहिक प्रयास को देखकर हर कोई प्रशंसा कर उठा. लगभग 2 घंटे इस कर्मयोग के पश्चात सभी ने गंगा मैया में स्नान किया।
नेह नीड के बच्चो के इस प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में




























