
गुरुवार आज से बृजनाथपुर व कल से सिंभावली शुगर मिल का पैराई सत्र होगा शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल में आज और सिंभावली शुगर मिल में शुक्रवार कल से पेराई सत्र का शुभारंभ होगा। दोनों शुगर मिलों पर पिछले सत्र का करीब 180 करोड़ से अधिक का बकाया है। गन्ना खरीद के लिए कुल 155 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही दोनों शुगर मिलों से 36 गांव के सेंटर हटा दिए गए हैं। करीब 67000 हेक्टेयर रकबे में उगा गन्ना दूसरी मिलों को जाएगा। ऐसे में करीब 65 लाख कुंतल गन्ने की सप्लाई हापुड़ के मिलों से हट गई है। पेराई सत्र को लेकर तैयार पूरी कर ली गई है। सिंभावली मिल से 26 और बृजनाथपुर मिल से 10 केंद्र हटाए गए हैं।
हापुड़: बचपन टॉय शॉप से खरीदें बच्चों के खिलौने जरा हटके: 9719606011
























