
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा हापुड़ ने संस्कृति -सप्ताह के द्वितीय दिवस पर महावीर दल मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड के पाठ के बाद महिला सदस्यों ने भजन गाए। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ एक साथ किया। सुंदरकांड के पाठ का समापन हनुमान जी की आरती के साथ हुआ। सुंदर काण्ड पाठ में शाखा के 18 सदस्य उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























