
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के उपेड़ा फ्लाई ओवर पर बुधवार को एक गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए जबकि गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने गाड़ी को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।
मामला बुधवार का है जब एक वेगनआर गाड़ी गढ़ से हापुड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही वह उपेड़ा फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से गाड़ी की भिड़ंत हो गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077
























