
पुलिस को है आप सभी की परवाह
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ रहे श्रध्दालुओं के मद्देनजर यातायात नियंत्रण हेतु तैनात पुलिस कर्मी मंगलवार की सुबह उस समय दंग रह गये जब उन्होने एक बाइक पर सवार पांच बालकों व चालक को देखा तो वे हाथ जोड़कर खड़े हो गये और कहने लगे कि आपकी परवाह हमको है,थोडी सी तो आप करो। यह मामला गढ़मुक्तेश्वर का है।
बता दे कि सड़क हादसे रोकने के लिए जनपद भर में मेला मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























