
कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला, सीसीटीवी में कैद घटना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी में एक युवक ने बेजुबान जानवर को बेरहमी से पीटा जिससे तड़प-तड़प कर कुत्ते की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला सोमवार का है जब गांव दादरी में अचानक शोर मचने लगा। कुत्ते के रोने की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए तो देखा कि एक युवक डंडा लेकर कुत्ते पर डंडे बरसा रहा है। ऐसे में कुत्ता तड़प-तड़प कर मौके पर ही मर गया। जिसने भी सीसीटीवी को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए और उसने इस तरह की हरकत का विरोध किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























