
सिंभावली: दो पक्षों में हुई कहासुनी ने लिया पथराव का रूप, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे खुलेआम पथराव किया जा रहा है। पथराव के दौरान ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे पास खड़े ग्रामीण ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला शनिवार का बताया जा रहा है जब गांव वैठ में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मामला गर्मा गया। इस दौरान जमकर गाली गलौज हुआ और गाली-गलौज ने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान जमकर पत्थर चले जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले की जांच जारी है। पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका उपचार जारी है।




























