
हापुड़ चैम्बर के खातों की कैग से आडिट कराने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स हापुड़ के एक दर्जन शेयर होल्डर ने देश के प्रधानमंत्री, प्रवर्तन निदेशालय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को अलग-अलग पत्र लिखकर निष्क्रिय कंपनी हापुड़ कामोडिटी लिमिटेड का केग से ऑडिट करने तथा दी चेंबर ऑफ कॉमर्स हापुड़ की अरबों रुपए की चल-अचल संपत्ति के अन्य कंपनी में हस्तांतरित करने के प्रकरण की किसी एजेंसी से जांच करने की मांग की है।
पत्र के अनुसार गुड़ व सरसों का वायदा कारोबार संचालित करने वाली व्यापारिक संस्था दी चेंबर ऑफ कॉमर्स हापुड़ की 3 हजार वर्ग मीटर में भूमि व भवन है। जिसका नगर के मध्य होने के कारण 50 करोड रुपए मूल्य आंका जा रहा है। दी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेंड गारंटी फंड खाते में 3 करोड़ 53 लाख रुपए जमा थे। वायदा व्यापार आयोग के सेबी में विलय के बाद भी चेंबर ऑफ कॉमर्स हापुड़ में वायदा कारोबार बंद हो गया।
अब कुछ लोगों की नजर चैंबर कि अरबों रुपए की संपत्ति को बंदर बाट करने पर लग गई और उन्होंने हापुड़ कामोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड नाम से एक कंपनी बना डाली। इस कंपनी ने किसी प्रकार का कोई कारोबार नहीं किया बल्कि ट्रेंड गारंटी फंड को खत्म करके उसकी जमा राशि 3 करोड़ 53 लाख रुपए को बंदर बांट कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने एक और नई कंपनी हापुड़ कामोडिटी लिमिटेड कंपनी बनाई। यह कंपनी भी पूरी तरह से किसी भी प्रकार के कारोबार से दूर रही और यह निष्क्रिय यह कंपनी चैंबर की 3 हजार वर्ग मीटर भूमि व भवन बेचने में जुटी है।
इस पूरी प्रक्रिया में एक खास बात यह है कि दी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की अरबों रुपए की चल अचल संपत्ति को ठिकाने लगाने के लिए कुछ लोगों ने पहले हापुड़ कामोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड कंपनी बनाई और फिर हापुड़ कामोडिटी लिमिटेड नाम से नई कंपनी बनाई। दोनों ही बार गठित कंपनी पूरी तरह से निष्क्रिय है और चैंबर कि अरबों रुपए की संपत्ति को ठिकाने लगाने व बंदर बांट करने के लिए कंपनी का स्वयंभू निदेशक मंडल सक्रिय है। चेंबर की संपत्ति को हस्तांतरित करने में भी सरकार को कोई राजस्व अदा नहीं किया गया है।
शेयर होल्डर ने कंपनी का ऑडिट कैग से कराई जाने तथा संपत्ति के हस्तांतरित करने तथा तीन करोड़ 53 लाख रुपए खुर्द-बुर्द करने की जांच की मांग की है।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























