
पुलिस वालों को नये कानून के बारे में बताया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में “NCL Awareness 2.0” अभियान के अन्तर्गत पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार में दण्ड से न्याय की ओर नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता के सम्बन्ध में रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पुलिस अभिलेखों में जाति का उल्लेख न किये जाने सम्बन्धित कार्यक्रम में सौरभ कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी, जनपद हापुड़ व सुनील कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी, जनपद हापुड़ द्वारा उपस्थित होकर पुलिसकर्मियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उपरोक्त कार्यशाला के दौरान धर्मप्रकाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, हापुड़, रघुराज सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक के साथ साथ जनपद हापुड़ के क्षेत्राधिकारी कार्यालयों से 02-02 कर्मचारीगण, समस्त थानों से 02-02 उपनिरीक्षकगण, हैड मोहर्रिर/का0क्लर्क तथा पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं से प्रभारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित आये। उक्त क्रार्यक्रम में कुल 100 से अधिक संख्या में अधि0/कर्मचारीगण द्वारा मौजूद रहकर प्रशिक्षण एंव जानकारी प्राप्त की गयी।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077
























