
हर घंटे बदल रही मेले की रंगत, लाखों श्रद्धालु पहुंचे तीर्थ नगरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले की रंगत हर घंटे बदल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए हर संभव कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन, जिला पंचायत और पुलिस महकमा मेला क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय है। एलआईयू भी अलर्ट मोड पर है। कार्तिक पूर्णिमा मेले का मुख्य पर्व दीपदान चार और पूर्णिया मुख्य स्नान 5 नवंबर का है। 5 नवंबर को आस्था की डुबकी लगाने के पश्चात अधिकांश भक्त अपने गंतव्य की ओर लौट जाते हैं। वहीं आधिकारिक तौर पर मेला छह नवंबर तक चलेगा। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात तक करीब 14 से 15 लाख श्रद्धालु तीर्थ नगरी पहुंच चुके हैं। आस्था का यह सैलाब लगातार उमड़ता जा रहा है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























