
महिलाओं में हुई मारपीट की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर में महिलाओं की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसने विवाद का रूप ले लिया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले की जांच जारी है।
शुक्रवार को हापुड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान जमकर मार पिटाई हुई। इलाके में दहशत की स्थिति बन गई। पास मौजूद एक व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की महिलाओं में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। मामले की जांच जारी है।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926
























