
पिलखुवा: हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने 28 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे प्रेम सिंह पुत्र खूबा निवासी गांव गालंद पिलखुवा की तहरीर के आधार पर प्रशांत तोमर और श्रीपाल निवासी गालंद पिलखुवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसका बेटा जितेंद्र खेत से घर पर जा रहा था कि नंदराम रोड पर पीछे से प्रशांत तोमर और श्रीपाल ने टक्कर मार कर गिरा दिया जिसके बाद जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। उसके साथ मार पिठाई की और थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसी के साथ मोटरसाइकिल की चाबी को निकाल कर जितेंद्र के सिर में जान से मारने की नीयत से वार किया जिससे गंभीर से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद आरोपियों ने प्रेम सिंह के घर में घुसकर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया और मुकदमा दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने मामले में निष्पक्ष जांच के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
























