
गोपाष्टमी पर हिंदू परिवारों ने लिया गौ संवर्धन का संकल्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक मास शुल्क पक्ष की अष्टमी के दिन गुरुवार को हापुड़ के हिंदू परिवारों ने गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया और गौ पूजन कर गौ संवर्धन का संकल्प लिया।
गोपाष्टमी के दिन श्री पंचायती गौशाला हापुड़ मे हिंदू परिवार बड़ी तादाद में पहुंचना शुरु हो गए। हिंदू परिवारजनों ने गौ माताओं को तिलक लगा कर पूजा अर्चना की ओर गायों को हरा चारा, गुड़ आदि खिलाया. साथ ही गौ माताओं के चरण स्पर्श कर परिक्रमा की। सभी ने परिवार व समाज में सुख स्मृद्धि की कामना की और गौ संवर्धन का संकल्प लिया।
मान्यता है कि भगवान श्रीकृषण ने कार्तिक शुल्क पक्ष प्रतिपदा से सप्तमी तक गो व बृजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत धारण किया था। अष्टमी को ही इंद्र का मान भंग हुआ था, तभी से अष्टमी को गोपाष्टमी पर्व के रुप में मनाने की परम्परा द्धापर युग से चली आ रही है।
























