
जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ में तीन गांवों में 79 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए तीन गांव में 79 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यूपीसीडा द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा। गांव भैना सदरपुर, चुचावली और वहापुर ठेरा में 79.0655 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077




























