
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने ग्राम लाडपुर निवासी योगवीर सिंह की हत्या की घटना में वांछित हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डण्डा बरामद किया है।आरोपी गांव लालपुर का उत्तम उर्फ सोनू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
बुलंदशहर जनपद के गांव लाडपुर निवासी शिवा कुमार ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था जिन्होंने बताया कि गांव लुहारी के जंगल में स्थित पोल्ट्री फार्म किराए पर लिया हुआ है जिसकी देखरेख उनके पिता योगवीर सिंह करते थे। उनके साथ तरुण भी फार्म पर काम करता है। पड़ोस में ही गांव निवासी युवक का भी पोल्ट्री फार्म है जिस पर उत्तम उर्फ सोनू देखभाल के लिए रहता है। 22 अक्टूबर की रात उत्तम से उनके पिता और तरुण की कहासुनी हो गई। इस पर आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। उसके कुछ देर बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा और उनके पिता व सहायक पर हमला कर दिया। पिता को मृत समझ कर आरोपी फार्म पर रखी करीब दो लाख रुपए की राशि लूट कर वहां से फरार हो गया। पिता को बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी उत्तम उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
























