
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में वाहन चोरों के होंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज के गेट के पास खड़ी बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के कोटला सादात फूलगढ़ी निवासी फैजान पुत्र दिलशाद ने बताया कि वह सोमवार को कॉलेज गया था जिसने बाइक गेट के पास खड़ी की थी। जब वापस आए तो देखा बाइक गायब थी जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पीड़ित छात्र ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
























