
देवर की हत्यारोपी भाभी जेल गई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ के गांव रहरवा में गत दिनों हुई विरेन्द्र सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की भाभी गुड्डो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने ग्राम रहरवा निवासी विरेन्द्र सिंह की हत्या की घटना में वांछित हत्यारोपी महिला अभियुक्ता (भाभी) को गिरफ्ता कर लिया।हत्यारोपी भाभी गांव रहरवा की गुड्डो है।पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में

























