
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को एक युवक बहला-फुसला कर अपहरण कर अपने साथ ले गया। हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर सड़क हादसे में किशोरी घायल हो गई। हाफिजपुर पुलिस ने मामले में सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज किया जबकि हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी मथन निवासी मोहल्ला खाई कोठी गेट हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि आरोपी ने किशोरी को नशीली टॉफी खिला दी। बेहोश होते ही उसे बाइक पर बैठाकर बुलंदशहर की ओर निकल गया। रास्ते में सड़क हादसा हो गया जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में मथन के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।



























