
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी स्थित आनंद लोक में एक युवक के घर में घुसकर उसके भाई के ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि कनपटी पर रिवाल्वर तानकर उसके साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ भी कि आप है कि सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा भाई के घर में रखे आभूषण और 1.20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिवपुरी निवासी मानिक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई मोहित की पत्नी अंशु घर से अलग रहने का दबाव बन रही है जिसके कारण दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं। अंशु के परिवार वाले इस मुद्दे को लेकर कई बार ससुराल में विवाद कर चुके हैं। मामला 21 अक्टूबर का है जब मानिक घर पर मौजूद था तभी बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के सतवाई निवासी अंशु के पिता पूरन सिंह, भाई सुरेंद्र, मामा का लड़का कुलदीप और दो अज्ञात व्यक्ति जबरन घर में घुस आए। घर में घुसते आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान अंशु भी वहां पहुंच गई और उसने परिवार का समर्थन किया। विरोध करने पर सुरेंद्र ने रिवॉल्वर निकालकर उसे जान से मारने की धमकी दी और घर में मौजूद परिजनों के साथ मारपीट कर गाली गलौज की। नगदी और सामान लूटकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



























