
दुकान पर बैठे मां-बेटे पर हमला करने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी संतोष पत्नी सुनील ने हाफिजपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह और उसका बेटा सोहित अपनी दुकान पर मौजूद थे। तभी कुछ लोग दुकान पर आकर गाली-गलौज करने लगे और मुकदमा दर्ज कराने पर धमकाया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन करके अपने परिवार वालों को दुकान पर बुला लिया और सोहित व उसके साथ अभद्रता की। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आरोप है कि आरोपियों ने उसपर व उसके बेटे पर हमला कर दिया। आरोपी अन्य लोगों को आता देख मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926
























