
हापुड़ के आर्य नगर में सड़कों पर उतरी वानर सेना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों का आतंक किसी से छिपा नहीं है। आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग बेहद परेशान है। ताजा मामला हापुड़ के आर्य नगर से सामने आया जहां सोमवार को वानर सेना सड़क पर उतर आई। दो दर्जन से अधिक बंदर सड़क पर उतरे जिससे राहगीरों, स्थानीय लोगों को परेशानी हुई। इस दौरान बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। हापुड़ के आर्य नगर, जवाहरगंज, न्यू जवाहरगंज, राधापुरी आदि मोहल्लों में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। यह बंदर कई बार हादसे का कारण भी बन चुके हैं। ऐसे में क्षेत्रवासी बहुत परेशान है जिन्होंने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158
























