
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन जेएमएस कॉलेज स्थित दिल्ली रोड पर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिसोदिया जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ,पूर्व में राज्य मंत्री मदन चौहान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनील नागर युवा मोर्चा व कॉलेज प्रबंधन आयुश सिंघल व रोहन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल किया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा आज हमारा देश किसी पर निर्भर नहीं है। देशसेवा से लेकर घरेलू उत्पादक का स्वयं ही निर्माता है और आत्मनिर्भर है।
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा युवा देश की शान है जिसे बढ़-चढ़कर देश की आत्मनिर्भरता में सहभागिता करनी चाहिए। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक भाटी ने बताया युवा सम्मेलन में जिले के प्रत्येक गांव व नगर के युवाओं ने सहभागिता की है जो कि कहीं ना कहीं एक भारत आत्मनिर्भर भारत को संकल्प लेकर यहां से गए हैं। कार्यक्रम में मोहित पाल, राजीव सिरोही, मोहन सिंह, अभिषेक सोम, हेमंत त्यागी, पवन गर्ग, कुणाल चौधरी, अनिरुद्ध सिंह, राहुल, बिट्टू जाटव आदि उपस्थित रहे।
शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514
























