
श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकली कलश यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक शुक्ल पक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ होने से पूर्व हापुड़ में शनिवार को सैकड़ो महिलाओं ने धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली। हापुड़ के कोठी गेट पर स्थित गोपीपुरा के प्राचीन शिव मंदिर में कलश पूजन किया गया। इसके बाद पीत वस्त्र धारी महिलाओं ने कलश अपने-अपने सिर पर धारण किए और मंगल गीत के साथ कथा स्थल की और बढ़ना शुरू कर दिया। बैंड बाजों के साथ-साथ महिलाएं नृत्य करते हुए बाजारों से निकली और कथा स्थल पर पहुंच कर व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए।
श्रीमद् भागवत कथा हापुड़ के श्री सनातन धर्म सभा के सभागार में 31 अक्टूबर तक होगी। कथा का आयोजन धर्म परायण स्वर्गीय लाल हुकम चंद की स्मृति में परिवारजन द्वारा कराया जा रहा है। कथा वाचक हार्दिक भाई जोशी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम व भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का श्रेताओं को रस्वादन कराएंगे।
























