
कृषि विभाग की टीम ने मोदीनगर रोड पर मारा छापा
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित तीन गोदामों पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने प्रतिष्ठान पर छापा मारा। दरवाजा खुलवाकर भीतर टीम दाखिल हुई और मामले की जांच शुरू की। मामला सब्सिडाइज़ड पोटाश से जुड़ा बताया जा रहा है। टीम विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश को एक इनपुट मिला कि नियमों के विपरीत तीन प्रतिष्ठान पर अनुदानित पोटाश से जुड़ा कार्य चल रहा है। सूचना को सटीक मानकर जिला कृषि अधिकारी शुक्रवार को मोदीनगर रोड पर स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचे जहां उन्होंने छापा मार कार्रवाई की। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
























