
भाजपा नेता के निर्माणाधीन मकान में चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में स्थित एक निर्माणाधीन मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया जहां से चोर करीब तीन लाख रुपए कीमत का सामान चुरा कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी भाजपा नेता जय भगवान उर्फ पिंटू शर्मा का आनंद विहार में जिलाधिकारी दफ्तर के पास तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान है। मकान में बिजली फिटिंग आदि का कार्य चल रहा है। सुरक्षा को देखते हुए एक चौकीदार की भी तैनाती की गई है लेकिन त्यौहार के कारण वह अपने घर गया था। इसका चोरों ने फायदा उठाया। चोर दीवार फांदकर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























