
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जो खून लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
मामला बुधवार की रात का बताया जा रहा है जब राजू पुत्र सतपाल अपने भैया और भाभी के साथ घर पर मौजूद था। तभी कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि रास्ता रोकने को लेकर हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। आरोप है कि करीब 15 लोग घर में घुस गए और सभी को पीटा जिससे वह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।























