
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चार मुख्य मार्ग ऐसे हैं जिसके किनारे इंटर लाकिंग टाइल्स ना बिछी होने के कारण धूल उड़ती है और वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में इंटरलॉकिंग साइड पटरी का निर्माण कराया जाएगा जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। इसमें 7.69 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण नियंत्रण की कार्य योजना से धनराशि जारी की थी। बजट प्राप्त होने के दो महीने बाद तक भी हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की थी। अधिकारियों की नींद अब खुल गई है। बीती 18 अक्टूबर को निवेदाएं निकाल दी गई है। इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछने से राहगीरों व स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी। पालिका द्वारा प्राप्त बजट से 3.58 करोड़ से गढ़ रोड पर दायीं व बायीं तरफ रेलवे लाइन के पास से ततारपुर बाईपास तक इंटरलॉकिंग साइड पटरी का निर्माण, 1.83 करोड़ से सिकंदर गेट पुलिया से लेकर एमएस गार्डन के दायीं व बायीं तरफ इंटलॉकिंग साइड पटरी का निर्माण होगा। वहीं, 1.49 करोड़ से दिल्ली रोड पर बायीं व दायीं तरफ तिरुपति गार्डन के पास से सबली गेट तक और 71 लाख से मोदीनगर रोड पर मेरठ रोड मोड़ के पास से बायीं व दायीं तरफ ब्लॉक के पास तक इंटरलॉकिंग साइड पटरी का निर्माण कराया जाएगा। पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि पालिका द्वारा टेंडर निकाले गए हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिए जाएंगे।



























