
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गजालपुर में बुधवार को एक वाटर स्नेक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने टीम का गठन किया जिसके बाद गठित टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात उसने वॉटर स्नेक का रिस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बता दें कि गांव गजालपुर में कढ़ाई में एक वाटर स्नेक देख लोगों के होश उड़ गए। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के पश्चात वनकर्मी रवि कुमार ने सांप का रेस्क्यू किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
राधेश्याम ज्वेलर्स एंड संस लेकर आए हैं लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन: 8954000066
























