
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा में स्थित बैंक से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस का सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। हालांकि धुआं निकलने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की देर रात का है जब धनौरा स्थित बैंक से धुआं निकलने लगा। इसके बाद रात्रि में ही ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद बैंक को रात में खुलवाया गया। हालांकि धुआं निकलने का क्या कारण रहा है? यह स्पष्ट नहीं हो सका। दमकल विभाग की टीम जांच में जुट गई है। इस दौरान किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।






























