
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी संजय विहार कॉलोनी में एक मकान में गुरुवार को अचानक एक चंदनगो के घुसने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने टीम का गठन किया। इसके पश्चात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके पश्चात चंदनगो का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला गुरुवार का है जब अचानक एक घर में चंदनगो घुस आई जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल द्वारा गठित टीम मौके पर पहुंची। वनरक्षक राहुल और वनकर्मी भरत ने कड़ी मेहनत के पश्चात आखिर चंदनगो को पकड़ लिया और सुरक्षित रेस्क्यू किया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























