
मेरठ मंडलायुक्त व आई जी ने गढ मेला स्थल का निरीक्षण किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत आयुक्त मेरठ मंडल, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र महोदय ने गुरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मेला स्थल/घाटों का भ्रमण/निरीक्षण कर तैयारियों/रूट व्यवस्था का जायजा लिया गया, तत्पश्चात मेल स्थल पर बनी अस्थायी पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713
























