
स्तन कैंसर की जागरूकता हेतु शिविर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर की समस्या व इसके निदान हेतु पुलिस लाइन हापुड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्रीमती मीना सिंह (अध्यक्षा, वामा सारथी) द्वारा किया गया जिसमें डॉ0 अनुश्री वर्तक व उनके सहयोगी स्टाफ, यशोदा हेल्थ केयर द्वारा महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की गई।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838
























