
बस ने तीन वाहनों को अपनी चपेट में लिया, एक की मौत व पांच घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद के पास हाईवे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जिसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है। हादसे के दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भेजा और वाहनों को हटाया। यातायात व्यवस्था को संभाला।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पिलखुवा से गाजियाबाद की ओर जा रही बस ने डंपर को टक्कर मारी जिसके बाद ऑटो और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे के दौरान ऑटो में सवार 38 वर्षीय मोनू पुत्र दिनेश शर्मा निवासी चितसोना बुलंदशहर की मौके पर मौत हो गई जबकि ऑटो में ही सवार गांव चितसोना का 55 वर्षीय तेजवीर और तेजवीर की 20 वर्षीय बेटी शगुन घायल हो गए। मोनू गाजियाबाद में ट्रक ड्राइवरी करता था जो कि घर से ऑटो से ड्यूटी करने के लिए जाता था।
हादसे के दौरान बाइक सवार सोनू निवासी दतेड़ी भोजपुर और डंपर का हेल्पर राशिद पुत्र ताहिर निवासी मेरठ भी घायल हो गए। इस दौरान एक अन्य महिला भी घायल हो गई। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर परिजनों को मामले से अवगत कराया और जाम खुलवाया।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























