
मारपीट में युवक की आंख की रोशनी गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की रात हुए झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिवाया निवासी अजय पाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसका बेटा विनीत अपने चचेरे भाई कुलदीप के साथ गुलावठी की ओर जा रहा था। तभी उन्होंने नारायणपुर बॉसका में पानी की बोतल खरीदने का प्रयास किया। आरोपी की दुकान पर खड़े इमरान ने विनीत के खिलाफ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान इमरान, आमिर, शकील और एक अज्ञात युवक ने मिलकर विनीत की आंखों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि विनीत की एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई और दूसरी आंख भी प्रभावित हो चुकी है। पुलिस ने घटना में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























