
एनकाउंटर: गोली का पुलिस ने गोली से दिया जवाब, दो भाई समेत तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस की गुरुवार की तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया जिसे कॉम्बिग कर पुलिस ने कुछ ही पलों में गिरफ्तार कर लिया। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो भाई हैं।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान उसने एक स्प्लेंडर पर सवार होकर आ रहे तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन तीनों भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस ने भी बदमाशों की गोली का गोली से जवाब दिया। बदमाशों से हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दो घायल समेत पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को दबोच लिया जिनके कब्जे से अवैध तमंचे मय जिंदा/खोखा कारतूस, चोरी किए गए करीब 01 किलो चांदी के आभूषण, चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम ताहिर पुत्र इलियास निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड (घायल), सुल्तान पुत्र शेरदीन निवासी मौ0 सदीकपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड (घायल) व फाजिल पुत्र इलियास निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड बताया है जिनमें से ताहिर और सुल्तान गोली लगने से घायल हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्त ताहिर के विरूद्ध चोरी के आठ अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838

























