
पुलिसकर्मी द्वारा चोरी की बाइक इस्तेमाल करने का मामला: 7 साल पहले चोरी हुई थी मोटरसाइकिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सुमित कुमार चोरी की बाइक का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया जिसके खिलाफ मंगलवार को निलंबन की कार्य की गई बताया जा रहा है कि कार्रवाई की गई। बाइक करीब 7 साल पहले चोरी हुई थी।
दरअसल हेड कांस्टेबल सुमित कुमार शनिवार को हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी परिसर में चोरी की बाइक पर सवार होकर आया था। मामले की जानकारी पर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। चोरी की बाइक का इस्तेमाल करने पर अधिवक्ता भड़क गए। वहीं अधिवक्ता ऋतिक सागर ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी और कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह के अनुसार जांच में पुष्टि हुई है कि 10 अक्टूबर 2018 को थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला स्थित इंडियन बैंक के पास से बाइक चोरी हुई थी। चोरी की रिपोर्ट जिला अयोध्या फैजाबाद के जे वी पुरम कॉलोनी, मौदहा साउथ के अंकित तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ऐसे में हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























