
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में 42 वारंटियों को दबोचा है। जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट 84/85 की गठित टीम ने वारंटियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया और 24 घंटे के अंदर 42 वारंटियों को दबोचा है। हापुड़ नगर ने 9, हापुड़ देहात ने चार, बाबूगढ़ ने 8, पिलखुवा ने चार, धौलाना ने 6, हाफिजपुर ने तीन, सिंभावली ने एक, गढ़मुक्तेश्वर ने 6 और बहादुरगढ़ पुलिस ने एक वारंटी को दबोचा है। 4 अक्टूबर की रात्रि से 5 अक्टूबर की रात्रि तक चलाए गए अभियान के दौरान जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
हापुड़: ऋषभ चाप कॉर्नर से चखें इंडियन, चाइनीस, चाप, रोल्स का शानदार ज़ायका: 7248495020
























